विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल में हुई अमेरिका यात्रा ‘‘बहुत शानदार रही’’ और वाशिंगटन में उनके (मोदी) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अच्छा तालमेल भी दिखा।
प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर गए थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा की थी। जयशंकर ने यहां देर शाम एक कार्यक्रम में मोदी की अमेरिका यात्रा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, मैं पूरी निष्पक्षता के साथ कहना चाहूंगा कि मुझे लगा कि यह बहुत अच्छी यात्रा रही।
विदेश मंत्री ने कहा कि लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी एक बहुत कट्टर राष्ट्रवादी हैं, और वह इसकी झलक भी दिखाते हैं। उन्होंने कहा, ट्रंप एक अमेरिकी राष्ट्रवादी हैं और मेरा मानना है कि कई मायनों में राष्ट्रवादी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। उनकी सोच बहुत स्पष्ट है। वह अपने देश के लिए ऐसा कर रहे हैं, ट्रंप स्वीकार करते हैं कि मोदी भारत के लिए ऐसा कर रहे हैं, मोदी स्वीकार करते हैं कि ट्रंप अमेरिका के लिए ऐसा कर रहे हैं।
उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में आयोजित डीयू साहित्य महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल से बातचीत में यह बात कही। विदेश मंत्री ने कहा, दूसरी बात जो मुझे महसूस हुई वह यह थी कि… तालमेल अच्छा था।