राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है> यह ऑड -ईवन 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगा।

दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण पर बुलाई गई आपात बैठक में ये फैसला लिया। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आज सोमवार को दिल्ली सरकार ने अहम बैठक की। बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऑड-ईवन लागू करने की बात कही।

राजधानी में 13 से 20 नवंबतर तक यह पाबंदी लागू रहेगी। इससे पहले प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया था। राजधानी में पहले ही बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं।

बता दें कि दिल्ली में दिन प्रतिदिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने प्रदूषण और बढ़ने से रोकने के लिए रविवार को पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया। इसके साथ ग्रैप के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के सभी उपाय भी लागू रहेंगे।

ग्रैप वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र के सीएक्‍यूएम द्वारा तैयार किए गए उपायों का एक समूह है। चौथा चरण प्रदूषण चेतावनी का उच्चतम स्तर है।

ग्रैप के चौथे चरण के तहत आठ सूत्र कार्य योजना संपूर्ण एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू है। कार्ययोजना के तहत दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हालाँकि आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रकों और सभी एलएनजी/सीएनजी/इलेक्ट्रिक ट्रकों को अनुमति दी जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights