उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में शनिवार को एक मदरसा संचालक मौलाना की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है। मौलाना की हत्या की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए।
उसके बाद हत्या से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाने का प्रयास की तो लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। बाद में वहां 8 स्थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई।
इसके अलावा गांव में दो कंपनी पीएसी भी तैनात कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ के अलावा प्रयागराज और कौशांबी से भी अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर के 60 वर्षीय मौलाना फारूक मउहार गांव में मदरसा चलाते थे। मौलाना ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से रुपए उधार लिए थे। उधार रुपए देने वाले लोग लगातार मौलाना से रुपए की मांग कर रहे थे।
आरोप है कि मौलाना के पास रुपए न होने की दशा में उन लोगों द्वारा मौलाना से जबरन उनकी जमीन लेने की बात कही जा रही थी। शनिवार को भी मौलाना अपने घर पहुंचा तो पैसे देने वाले लोग वहां पहुंच गए और मौलाना से रुपए मांगने लगे।
रुपए न दे पानी की स्थिति में उन लोगों ने फीता लगाकर मौलाना की जमीन नापने शुरू कर दी। इसी बात का मौलाना ने विराेध किया तो पैसे देने वाले लोग उग्र हो गए और मौलाना के ऊपर हमला कर दिया और लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई के दौरान गंभीर रूप से घायल मौलाना की मौत हो गई। मौलाना की मौत के बाद मारपीट करने वाले लोग वहां से फरार हो गए। मौत की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और हत्या करने वाले लोगों के एनकाउंटर की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। फिलहाल मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है और मौजूद लोगों से बात किया जा रहा है।