बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी की संपत्ति को जब्त या ध्वस्त किए जाने मांग की है।
मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक है। इस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है। यह अति-दुःखद है।’’
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को इस घटना के ‘‘मुजरिम को बचाने’’ और उसके अपनी पार्टी से संबंधित नहीं होने का दावा करने के बजाए उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
मायावती ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केवल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) ही नहीं लगाया जाना चाहिए, बल्कि उसकी ‘‘संपत्ति को भी जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई’’ की जानी चाहिए।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक व्यक्ति द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया था।
विपक्ष ने दावा किया है कि आरोपी भाजपा से जुड़ा है, लेकिन सत्तारूढ़ दल भाजपा ने इस आरोप से इनकार किया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया था, ‘‘सीधी जिले का एक वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है…मैंने प्रशासन को दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने का निर्देश दिया है।’’