सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह से ही नगर में विभिन्न जगहों पर पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग ने विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण किया और समस्त देशवासियों को बधाई दी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए संजय गर्ग ने कहा कि 1857 में भारत का क्षेत्रफल 83 लाख वर्ग किलोमीटर था, जो वर्तमान में 33 लाख वर्ग किलोमीटर है, इस स्वतंत्रता दिवस पर अखण्ड भारत का संकल्प लेते हुए अपने संवैधानिक अधिकारों को लेने की कामना के साथ – साथ अपने संवैधानिक कर्तव्यों का भी पालन करेंगे और श्रद्धेय पीएम मोदी और सीएम योगी ने जो सुरक्षा कवच हमे दिया है उसे गति देते हुए इसे एक समृद्ध एवम् शक्तिशाली राष्ट्र बनायेंगे।

संजय गर्ग ने कहा कि इस सदी की सबसे विकराल विभाजन विभीषिका के दौरान जिन लोगों की जाने गई उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है तथा शहीदों एवम् स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हैं।

इस मौक़े पर आजम शाह,राहुल शर्मा, परीक्षित चौधरी, मोनू राणा, रामकुमार विश्वकर्मा, गुलजार, रामशरण, विनोद, राजीव कुमार, शिवमंगल, राजा यादव, चेतन सैनी, हरपाल वर्मा, अनुज गुप्ता, नरेश गोयल, नागेंद्र राणा, रवि कुमार, भार्गव शर्मा, पारस नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights