मेरठ में बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा पर एक और केस दर्ज किया गया है। भूरा ने सील मकान की सील तोड़कर उसे इस्तेमाल कर कानून का उल्लंघन किया है। इसी के चलते पुलिस ने भूरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि फिरोज उर्फ भूरा पर गैंगस्टर लगा हुआ है। कुछ दिन पहले ही वो जमानत पर जेल से बाहर आया है। जबकि मंत्री याकूब कुरैशी अभी भी सोनभद्र जेल में बंद है।
बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि पुलिस ने जिस मकान को सील किया था, भूरा ने उसी मकान की सील तोड़ दी। इसी को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बताया गया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने फिरोज उर्फ भूरा को तीन साथियों के साथ पकड़ा। पुलिस के अनुसार, भूरा गैंगस्टर में जेल गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है।
मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के दोनों बेटे इमरान कुरैशी और फिरोज उर्फ भूरा शब-ए-बरात पर 341 दिन बाद सराय बहलीम में अपने घर पर पहुंचे थे। 31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी की फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारा था। जिसमें याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज सहित 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद तीनों पिता-पुत्र फरार हो गए थे। पुलिस ने दूसरा मुकदमा याकूब परिवार पर गैंगस्टर का दर्ज किया था।