सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणी विद्यारंभ करिष्यामि सिद्धिःभवतु मे सदा
मुजफ्फरनगर। पचेंडा रोड स्थित पी.आर.पब्लिक स्कूल में आज नए शिक्षा सत्र 2024 25 की शुरुआत विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा और हवन के साथ शुरुआत हुई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, शिक्षक- शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित की गई।विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन, सफल जीवन और विद्यालय के नए सत्र के सफल संचालन के लिए मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी गई। आरती और सर्व कल्याण की कामना के साथ यज्ञ संपन्न हुआ। विद्यालय प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने शिक्षको और विद्यार्थियों को नए शिक्षा सत्र की शुभकामना देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की प्राचीन संस्कृति है। आध्यात्मिक दृष्टि से हवन मानसिक शांति और ईश्वर के प्रति समर्पण भाव का प्रतिपादक है। हवन के समय उच्चारित मंत्रों से सद् विचारों का भाव उत्पन्न होता है और सद् विचारों से किए गए सभी कार्य सफल होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने और अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए कहा। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल ने कहा कि हवन के साथ नए सत्र का शुभारंभ करना हमारी परंपरा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करता है उसे सफलता अवश्य प्राप्त होती है। हमें अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य के प्रति दृढ संकल्प के साथ ईमानदार होना चाहिए। शिक्षक अपने ज्ञान, विवेक से विद्यार्थियों में मानवता, देशभक्ति, राष्ट्रीय चरित्र, भाईचारे, सद्भावना और संस्कार निर्माण का कार्य करता है। जिससे नए समाज का सृजन होता है, इसलिए शिक्षण संस्थान को अहम माना जाता है। जहां पर देश के बेहतरीन नागरिक बनने और बनाने की प्रक्रिया काम करती है। एक अच्छा शिक्षक ही समाज का विकास कर सकता है। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओ, शिक्षक गणों, अभिभावको को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया। स्कूल निदेशक अनघ सिंघल ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ आत्म अनुशासन एवं चरित्र विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रसाद वितरण के साथ आज के इस कार्यक्रम का समापन किया गया। आज के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सभी स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा।