सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आज सोमवार को डा0 विपिन ताडा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद सहारनपुर में स्थित मन्दिर के प्रांगण में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि अजय कुमार साहनी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा मन्दिर के गर्भ गृह में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, लक्ष्मण जी, सीताजी एवं हनुमानजी की नवीन प्रतिमाओं को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी। जिसमें अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक नगर, सागर जैन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अन्य क्षेत्राधिकारीगण व प्रतिसार निरीक्षक तथा पुलिस के अन्य सभी अधिकारीगण/कर्मचारीगण व उनके परिवारजन सहित हवन में सम्मिलित होकर सभी के द्वारा आहूती दी गयी तदोपरान्त उच्चाधिकारीगण एवं समस्त पुलिस और पुलिस परिवारजनों द्वारा पूजा आरती की गयी इसके बाद महिलाओं की टोली द्वारा हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीराम जी के भजनों के द्वारा पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रांगण को भक्ति से सराबोर कर दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया।