शामली। 31 दिसंबर की रात को मुजफ्फरनगर मार्ग पर कुड़ाना मोड़ के निकट नए साल के जश्न की पार्टी के दौरान दो अलग-अलग कार सवार युवकों के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद की सूचना पर आदर्श मंडी थाने के दो सिपाही मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान कार सवार एक युवक ने सिपाहियों से अभद्रता करते हुए कार तेज चला दी थी, जिसमें एक सिपाही उदयकांत कार की चपेट में आकर घायल हो गया था।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी आर्यन के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान लेवा हमला करने की धारा में मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में यूपी के अलावा राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों में दबिश दे रही है, लेकिन दस दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उधर, इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आदर्श मंडी थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।