जानसठ। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कसनी शरू कर दी है जिसके चलते पुलिस ने क्षेत्र से शस्त्र लाइसेंस धारी से 290 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं।

आगामी मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को एवं शांतिपूर्णतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रत्येक बिंदु पर चुनाव से पहले अपने होमवर्क पूरा करने में लगी हुई हैं इसी कड़ी के चलते डीएसपी यतेन्द्र नागर के निर्देशन में इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह वर्मा के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में लगातार घूम कर क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस धारी से अपने-आपने लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जाने की अपील कर रही है। हालांकि अभी तक जानसठ थाने 290 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं। जानसठ इंस्पेक्टर लक्ष्मन वर्मा ने बताया कि जानसठ थाने क्षेत्र में 640 के लगभग लाइसेंसी शस्त्र है जिनमें से पुलिस द्वारा 290 लाइसेंस शस्त्र जमा कराए जा चुके है और शीघ्र ही बचे हुए शस्त्रो को जमा करवाया जाएगा, वहीं पुलिस लाइसेंसी शस्त्र धारकों कों जमा करने हेतु अवगत कराया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights