गाजीपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर जिले की पुलिस के द्वारा अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कवायद की जा रही है। इसी क्रम में जनपद के 12 अपराधियों की सूची जारी की गई है, जिसमें से कुछ पर इनाम घोषित किया गया है और कुछ पर इनाम की राशि को बढ़ाया गया है। इनाम राशि बढ़ाए जाने में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी भी शामिल है। जिन पर पहले 25000 का इनाम घोषित था और अब उसे बढ़ाकर 50000 का इनाम कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 406, 420, 386 और 506 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है। जिसमें 5 मार्च को 25000 का इनाम घोषित किया गया था, जिसे 13 अप्रैल को बढ़ाते हुए 50,000 किया गया है। इनाम बढ़ाए जाने पर मुख्तार अंसारी के करीबी जाकिर हुसैन भी शामिल हैं जिन पर रुपए 25000 से इनाम बढ़ाकर 50000 किया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद में जो भी अपराधी हैं सब की सूची जारी की गई है और अभी जनपद में 12 इनानिया अपराधी हैं। जिनके गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है और जो गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं उसके कुर्की पुलिस के द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी कोतवाली के एक मुकदमे में वांछित है और अपनी गिरफ्तारी से बच रही है। अफशा पर 50000 का इनाम घोषित किया गया है। वहीं एक अन्य अभियुक्त भी है जिन पर इनाम घोषित किया गया है।