उत्तर प्रदेश के बहराइज में दारोगा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि 20 वर्षीय युवक जिसकी पहचान अनूप कुमार के तौर पर हुई है, उसे आत्महत्या के लिए दारोगा ने उकसाया था। जिसके बाद अनूप कुमार ने खुद को फांसी लगा ली।
पुलिस का कहना है कि अनूप का परिवार श्रावस्ती के कुंजीलाल परिवार से शादी की बात कर रहा रहा था। कुंजीलाल की बेटी से अनूप के विवाह की बात चल रही थी। लेकिन दोनों पक्षों में दहेज की वजह से बात नहीं बन सकी। जिसके बाद कुंजीलाल ने स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की।
अनूप के पिता का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने पहले उनसे मामला रफा-दफा करने के लिए पैसे मांगे, लेकिन जब पैसा देने से इनकार कर दिया तो उसे पुलिस स्टेशन में बुरी तरह से पीटा गया। जिसके बाद अनूप घर आया और उसने खुद को फांसी लगा ली।
बहराइच के एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि इस मामले में पुलिस आउटपोस्ट इंचार्ज अयोध्या सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही अज्ञात सिपाही, कुंजीलाल और मनोज के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि पीड़ित के पिता के आरोप सही नहीं हैं।
शुरुआती जांच के अनुसार अनूप और उनके पिता मुश्किल से पांच मिनट ही पुलिस स्टेशन पर रुके थे। बाद में अनूप घर चला गया और उसने कुंजीलाल की बेटी से शादी करने से मना कर दिया क्योंकि वह मोटरसाइकिल चाहता था। परिवार ने जब इसे देने में असमर्थता जाहिर की तो शादी की बात नहीं बन सकी। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।