आज प्रधानमंत्री मोदी  अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी को बड़ा तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश के भारतमाला परियोजना  के तहत कई हाईवेज को आपस जोड़ने का एलान केंद्रीय सड़क परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है. इस बाबत उन्होंने तीन ट्वीट किए.

अपने ट्वीट में नितिन गडकरी ने लिखा कि, भारतमाला परियोजना और और हाइब्रिड एन्युइटी मोड के तहत उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिलों में NH-119 पर बहसुमा – बिजनौर खंड (मेरठ – नजीबाबाद पैकेज-।।) को 4-लेन बनाने के लिए 2139.62 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, हाईब्रीड एन्युईटी मोड के तहत 2289.52 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. उन्होंने लिखा कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के हाथरस, एटा और कासगंज जिलों में NH 530B पर देवीनगर बाईपास से कासगंज बाईपास को 4-लेन बनाया जाएगा.

 

 

आज बनारस में हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दोरे पर हैं. यहां वो ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे. साथ हूी वो यहां 1,780 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में सिगरा स्टेडियम के पूर्णविकास के फेज 2 और फेज 3 का लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना के लिए कुल 600 करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे.

ग्रामीण पेयजल प्रणाली को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी इस मिशन के तहत 59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights