प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बलरामपुर जिले की तुलसीपुर और बलरामपुर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने की सौगात देंगे। अमृत भारत योजना के तहत इन रेलवे स्टेशनों को संवारा जाएगा। इसके साथ ही कई अंडरपास भी बनेंगे। जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर जाम के झाम लोगों को मुक्ति मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में रेल परियोजनाओं के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए 19575 करोड़ के भारी भरकम बजट आवंटन किया गया है। अमृत भारत योजना के तहत 157 स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 554 अमृत स्टेशन और 1500 ओबर ब्रिज तथा अंडरपास का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे।
लखनऊ मंडल के 12 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधा से किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ मंडल के 12 रेलवे स्टेशनों को आज विश्व स्तरीय स्टेशनों की सौगात देंगे।385 करोड़ से विश्वस्तरीय यात्री सुविधाओं से लैस गोमतीनगर रेलवे का पहले फेज का लोकापर्ण करेंगे। इसके साथ ही लखनऊ के 13 अंडरपास और दो ओवर ब्रिज का भी लोकार्पण होगा। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ मंडल के आनंद नगर, बढ़नी, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद, गोंडा के स्वामीनारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, तुलसीपुर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, तथा मैलानी स्टेशनों के साथ विभिन्न ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास लोका अर्पण होगा। इस संबंध में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया की 26 फरवरी यानी आज इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्तर पर भी किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights