जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के सहरी गांव में पिता और भाई की हत्या के आरोपी अजय यादव ने मंगलवार देर शाम खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने घर पहुंचा। बाहर पुलिस खड़ी थी। पुलिस के सामने ही उसने पिस्टल से कनपटी पर गोली मार ली। हालांकि गांव वालों का आरोप है कि पुलिस ने एनकाउंटर किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी मरने से पहले अजय ने छोटे भाई विजय से कहा– ”मैं अब पछता रहा हूं। मुझे संतराम शुक्ला, श्याम सिंह, राजदेव, अशोक सिंह ने उकसाया। खिलाया–पिलाया। हथियार भी इन्हीं लोगों ने दिए थे”इस सनसनीखेज घटनाक्रम से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को अजय यादव ने अपने सगे भाई और गांव के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश यादव तथा पिता कांशीराम यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हत्या के बाद आरोपी चल रहा था फरार
हत्या के बाद अजय फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी थी।घटना के दिन घर के बाहर बैठे ग्रामीणों ने अंदर से गोली चलने की आवाज सुनी। जब लोग भीतर पहुंचे तो देखा कि अजय यादव खून से लथपथ पड़ा था।आनन-फानन में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।घटनास्थल से पुलिस को पिस्टल और खोखा बरामद हुई है,जिससे उसने खुद को गोली मारी थी।
पछता रहा था पिता और भाई का हत्यार
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि फरारी के दौरान अजय घर के भीतर कैसे पहुंचा और उसके पास हथियार कैसे आया,बताया ये भी जा रहा है कि आज आरोपी के घर से थोड़ी दूर पहले अजय यादव की बुलेट बाइक मिली थी देर शाम को छोटे भाई से मिलकर अजय यादव ने बाप और भाई की हत्या पर पछतावा जताया था,बहरहाल घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की पत्नी, बेटे और अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच में जुटी
गौरतलब है कि रविवार की वारदात के बाद मृतक सत्य प्रकाश यादव के बेटे और बेटी ने आरोप लगाया था कि संपत्ति विवाद के चलते उनके चाचा अजय यादव ने साजिशन उनके पिता और दादा की हत्या कर दी।अब अजय यादव की आत्महत्या से यह मामला और पेचीदा होता जा रहा है।पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच में जुट गई है।
