मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने आज 55 सभासदों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने अपने पहले संबोधन में भरोसा दिलाया कि नगर का चहुंमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सीमा विस्तार के बाद नगरपालिका परिषद में शामिल किए गए क्षेत्र में सुव्यवस्थित विकास कराया जाएगा।
टाउनहॉल में नवनिर्वाचित पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप को सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मीनाक्षी स्वरूप ने निर्वाचित सभी 55 सभासदों को शपथ ग्रहण कराया। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.
संजीव बालियान और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के साथ ही भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, एमएलसी वंद
ना वर्मा, पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व विधायक प्रमोद ऊटवाल, पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल, पूर्व विधायक मिथलेश पाल सहित भाजपा एवं अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी में शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
पालिका की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि वह उनके ससुर पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के विकास के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगी और विकास के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शहर के प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र में उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखकर विकास कार्य कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता नगर पालिका की आय बढ़ाकर सफाई, पेयजल, जल निकासी और दूसरी आधारभूत सुविधाएं लोगों को आसानी से मुहैया कराने की रहेंगी। शहर का सुव्यवस्थित विकास कराया जाएगा।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभासद सीमा जैन, अमित पटपटिया, राखी पंवार, हिमांशु कौशिक, देवेश कौशिक, रूबी त्यागी, अमित शर्मा गुल्लू, बाबी सिंह, पूजा पाल, योगेश मित्तल, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, ममता बालियान, पारुल
मित्तल, शिवम बालियान मुन्ना, नवनीत गुप्ता, नदीम खान, अन्नू कुरैशी, बिजेंद्र पाल, रजत धीमान, , प्रियांक गुप्ता, प्रशांत चौधरी, प्रशांत गौतम, सचिन प्रजापति, राजेश देवी, बबली देवी, आदिल मलिक, मिथलेश प्रजापति, उम्रदराज, सतीश कुकरेजा, वाजिद अली समेत सभी नवनिर्वाचित सभासद मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष
विजय शुक्ला, चेयरमैन पति गौरव स्वरूप, पूर्व चेयरमैन डा. सुभाष शर्मा, स. सुखदर्शन सिंह बेदी, जिला पंचायत सदस्य श्रीभगवान शर्मा, व्यापारी नेता संजय मित्तल, श्याम सिंह सैनी, विपुल त्यागी,
श्रीमोहन तायल, राजेन्द्र साहनी, राहुल गोयल, शिवराज त्यागी, संजय सक्सेना, राजू त्यागी, शाहिद आलम, पवन अरोरा, योगेश जैन आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर भाकियू सुप्रीमों नरेश टिकैत ने उन्हें आशीर्वाद के साथ रुपये भी दिए।