झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोप में बीते मंगलवार को 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि पुलिस दल द्वारा एकत्र वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान आशीष गोराई (25), विश्वजीत नायक (24), अनिल सरदार उर्फ गोंडो (25), आनंद दास (44) और सूरज मार्डी (27) के रूप में हुई है। ये सभी जिले के गमरिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि घटना के कथित साजिशकर्ता बीरबल सरदार सहित 2 अन्य आरोपी फरार हैं तथा उन्हें पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।
सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि 13 दिसंबर की रात में बर्थडे पार्टी से लौट रहे पारा शिक्षक नेता सह यशपुर पंचायत की मुखिया पावर्ती सरदार के पति सोनू सरदार की हत्या कर दी गयी थी। आरोपी जमीन कब्जाने समेत अन्य अवैध कार्य करना चाहते थे। सोनू सरदार उसका विरोध करते थे। इसी वजह से उनकी हत्या कर दी गयी। स्कूटी, 2 मोटरसाइकिल, पिस्तौल, लोडेड देसी कट्टा और जिंदा गोली समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।