उत्तर प्रदेश के कानपुर में गोल्डन बाबा उर्फ मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनकी चर्चा उनके संकल्प को लेकर है। जिसमें उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं। तब तक चांदी के जूते नहीं पहनेंगे। नंगे पैर ही यात्रा करेंगे। गोल्डन बाबा का शरीर सोने के जेवरों से ढका रहता है। एक दो नहीं बड़ी संख्या में जंजीर पहने रहते हैं।
सोने के जेवर के कारण गोल्डन बाबा काफी प्रसिद्धि पा चुके हैं। इसी क्रम में गोल्डन बाबा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक संकल्प किया है और बताया है कि वह नंगे पैर ही रहेंगे। गोल्डन बाबा के संकल्प के अनुसार जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं। वह नंगे पैर रहेंगे अपने चांदी के जूते नहीं पहनेंगे। आपको बता दे गोल्डन बाबा के चांदी के जूते का वजन 4 किलो है।