ग्रेटर नोएडा में एक कारोबारी के अपहरण के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बदमाशों ने कारोबारी के मुंह को बांधकर उसे गाड़ी में धकेल दिया। मगर फिर इसके बाद जो हुआ, वो सुर्खियों में है।
दरअसल, राजीव मित्तल चेन्नई से आ रही अपनी बेटी को लेने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे। इतने में रास्ते में घात लगाए बैठे स्कूटी पर सवार बदमाशों ने राजीव की गाड़ी को जोरदार टक्कर दे मारी।
हैरानी की बात है कि राजीव की ही स्कॉर्पियो में बदमाश घुसे और फिर उसे बंधक बनाकर अलग-अलग जगहों पर ले गए। इसके बाद जैसे ही राजीव को मौका मिला, वे जोर-जोर से शोर मचाने लगे। शोर सुनकर लोग गाड़ी के पास आए और इतनी भीड़ देखकर बदमाश घबराकर वहां से भाग खड़े हुए।
पीड़ित कारोबारी हरियाणा के बल्लभगढ़ जिले की मुकेश कॉलोनी का निवासी है। जिसकी पहचान राजीव मित्तल के रूप में हुई है। ग्रेटर नोएडा पुलिस जब अपनी पीसीआर से गश्ती कर रही थी तो लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि गाड़ी से शोर आ रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो नजारा देखकर वो भी दंग रह गई।
पुलिस ने देखा कि गाड़ी के अंदर शख्स के हाथ-पैर बंधे हुए हैं और वो चिल्ला रहा है। इसके बाद राजीव के शरीर पर बंधी रस्सियां खोलीं और उसके बारे में पूछताछ हुई। फिर उसने बताया कि बदमाशों ने पहले तो गाड़ी को टक्कर मारी और फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसे बहुत खून बहा। इसके बाद वो होश ही खो बैठा।
फिर कारोबारी उसे बंधक बनाकर ग्रेटर नोएडा ले आए। इस पूरे मामले में एडीसीपी अशोक कुमार का भी बयान सामने आया है, जिन्होंने कहा कि ये अपने परिचित को लेने एयरपोर्ट जा रहे थे कि रास्ते में 4 बदमाशों ने उनका अपहरण कर दिया। वो शायद उन्हें दिल्ली की तरफ लेकर आ रहे थे। मगर रास्ते में पुलिस को देखने के बाद बदमाश घबरा गए और गाड़ी को बीच रास्ते में देखकर भाग खड़े हुए।