भारतीय पहलवान कविता देवी की पहचान दुनिया में एक ऐसे शख्स के तौर पर होती है, जिन्होंने पहली भारतीय महिला रेसलर के रूप में WWE में हिस्सा लिया और साबित किया कि भारतीय महिलाएं किसी भी मामले में कम नहीं हैं। इन्हीं कविता देवी पर एक अब एक बायोपिक बनाने की तैयारी हो रही है। कविता देवी की जिंदगी पर फिल्म बनाने से संबंधित अधिकार निर्माता प्रीति अग्रवाल ने खरीदे हैं और वह इसे भव्य अंदाज में बनाने का इरादा रखती हैं।