पीलीभीत: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर बिना नाम लिए क्षेत्रीय नेताओं पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आप लोगों (जनता) को अच्छे-बुरे की पहचान है। यह सिखाने की जरूरत नहीं है। सब लोग जानते हैं कौन सही है और कौन गलत। सही का साथ दीजिए, यही धर्म है, इसी का नाम राष्ट्रीयता…। रखना यह जो बाजू है यह आपकी पहचान है, अपनी पहचान को अगर कूड़े में डाल दोगे तो गीदड़ आपको कभी बढ़ने नहीं देंगे। पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंवाद करते भाजपा सांसद तल्ख तेवर में दिखाई दिए।
भाजपा सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर रविवार सुबह पीलीभीत पहुंचे थे। खमरिया पुल पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद वह पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम बैजूनगर, विधिपुर, इटोरिया, शिवनगर, बानगंज, ग्रांट, लालपुर, नदहा, सिसैया, पिपरिया आदि में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में शामिल हुए।
उन्होंने बिना नाम लिए कुछ क्षेत्रीय नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिनके पास पहले खाने को रोटी नहीं थी। आज वह बड़े-बड़े काफिले में चल रहे हैं। पूछा, वह किस पैसे से चल रहे हैं। बोले-उनके पिता ने एक लाख करोड़ की मारुति कंपनी देश के नाम दान दे दी थी। क्या आज के नेता ऐसा कर पाएंगे। आज कोई 500 रुपये टेबल पर छोड़ने को तैयार नहीं है। राजनीति में वह नाम और पैसा कमाने नहीं आए। ये सब उनके पास पहले से है।