पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को मालदा जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास आठ हथियार बरामद किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ टीम ने बिहार के भागलपुर जिले के निवासी इस व्यक्ति को बैष्णवनगर थाना क्षेत्र में पीटीएस मोड़ से पकड़ा। अधिकारी ने बताया कि इन हथियारों को बिहार से लाया गया था और इन्हें मालदा जिले में पहुंचाया जाना था।