पश्चिमी बंगाल में पंचायती चुनाव के ऐलान के बाद राज्यों में हिंसा तेज हो गई है। बीते कुछ दिनों से जारी हिंसा में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हिंसा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने बंगाल की सरकार ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर आरोप लगाया है। हाल ही में बिहार के कुछ बिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। गोलीबारी के दौरान एक कार्यकर्ता की मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए। तृणमूल के नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाये हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि तृणमूल के लोग ही आपस में भिड़ गए।
कूचबिहार जिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली के दूसरे दिन ही तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष हो गई है। गोलीबारी में एक कार्यकर्ता जान चली गई है। जबकि पांच लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह दिनहाटा के जारिधाला पंचायत इलाके में हिंसा हुई। गोली लगने से पार्टी कार्यकर्ता बाबू हक की मौत हुई है। बांग्लादेश की सीमा से सटे इस इलाके में नाव से पहुंचा जा सकता है। पुलिस पहुंच चुकी है, लेकिन इलाके में तनाव का माहौल है।
तृणमूल के नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाये हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि तृणमूल के लोग ही आपस में भिड़ गए। आपको बता दें कि बंगाल में गुंडाराज को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। केंद्र सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराने के बाद भी हिंसक घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है