यूपी में 14 व 15 अक्तूबर को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इसके चलते मेरठ समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में 15 और 16 अक्तूबर को बारिश की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आएगी और नवरात्र के पहले दिन से ही गुलाबी ठंड शुरू हो जाएगी।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले पांच दिन जम्मू कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा के आसार हैं। उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों पंजाब, हरियाणा, उत्तरी पूर्वी राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, शामली व उसके आसपास के कई स्थानों पर 15 व 16 अक्तूबर को बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में बूंदाबांदी होगी।