दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से ऐलान के बाद से भाजपा उनपर हमलावर है। भाजपा इसे एक्टिंग बता रही है। वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी केजरीवार पर बड़ा वार किया है। मनोज तिवारी ने कहा कि भारत के इतिहास में आपको कोई भी ऐसा मुख्यमंत्री नहीं मिलेगा जिसे न्यायालय द्वारा उसके पद से हटाया गया हो। उन्होंने कहा कि और संविधान का राज है। संविधान कहता है कि अगर कोई मुख्यमंत्री जेल जाता है तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि पार्टी से कोई और सीएम पद संभाल सके।
अपना हमला जारी रखते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का अहंकार दिल्ली की समस्याओं से भी बड़ा है। उन्होंने दावा किया कि एक तरह से उन्हें मुख्यमंत्री पद से निलंबित कर दिया गया है क्योंकि अदालत ने कुछ प्रतिबंध लगा दिए हैं जैसे कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय में नहीं जा सकते और किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि मैंने सिनेमा का बहुत अभ्यास किया है लेकिन मैंने उनसे बड़ा अभिनेता नहीं देखा।
वही, दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कल मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) अपना इस्तीफा सौंपेंगे और इस्तीफा स्वीकार होते ही विधायक दल की बैठक होगी। इसमें विधायक दल अपना नेता चुनेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो नेता चुना जाएगा वह उपराज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति के पास दावा पेश करेगा। विधायक हमारे साथ हैं। तो जाहिर है उस व्यक्ति को बुलाया जाएगा और शपथ ली जाएगी। मेरा मानना है कि यह पूरी प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर पूरी हो जानी चाहिए।