ड्राइवरों की गलती से होने वाले सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग प्रदेश, ने प्रदेश भर में 53 ड्राइविंग ट्रेनिंग टेस्टिंग इंस्टीट्यूट (डीटीटीआई) खोलेगा। इसको चलाने के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभागीय अधिकारियों और ऑटोमोबाइल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
परिवहन मंत्री से अभी को निर्देश दिए कि पीपीपी मॉडल या सीएसआर के जरिये डीटीटीआई का संचालन किया जाएगा। जिससे कुशल ट्रेनर से सीखकर लोग आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटना से बच सके।
डीटीटीआई के संचालन और मरम्मत के लिए कंपनियां दो सप्ताह में अपना प्रस्ताव देंगी। दयाशंकर सिंह के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं को रोकना हमारी प्राथमिकता है। ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर विजिट करके प्रस्ताव दिया जाएगा।
प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू, परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह, अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद, आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी समेत सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।