बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। आज यान 13 मई को दोनों की सगाई है। इंगेजमेंट सेरेमनी कपूरथला हाउस, दिल्ली में हो रही है। इस खास मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित हो सकते हैं। जबकि परिणीति की बहन और ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अपनी बहन की सगाई में उन्हें आशीर्वाद देने दिल्ली पहुंच रही हैं। प्रियंका लंदन से दिल्ली आने के लिए रवाना हो चुकी हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की शादी के चर्चे भी तेज थे। फिलहाल अब कपल की इंगेजमेंट के साथ ही उनका रिश्ता ऑफिशियल होने जा रहा है। 13 मई कोदिल्ली के कपूरथला हाउस में होने जा रही इस इंगेजमेंट सेरेमनी में बॉलीवुड हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि सगाई से पहले की इनसाइड फोटोज सामने आई हैं, जिसमें राघव चड्ढा के घर को खूबसूरती से सजाया गया है।

बता दें कि कुछ समय पहले परिणीति चोपड़ा के घर से आउटसाइड फोटोज आई थीं और अब राघव चड्ढा के भी घर से इनसाइड फोटोज आ गई हैं। राघव चड्ढा के पंडारा रोड स्थित सरकारी आवास को इस खास दिन के लिए खूब सजाया गया है। फूलों से घर को डेकोरेट किया गया है और दीए जलाए गए हैं। सफेद और लाल गुलाब के फूलों से घर की फर्श रोशन है और इसका इंटीरियर काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।

दोनों की सगाई के वेन्यू की बात करें तो इसके लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास स्थित कपूरथला हाउस को चुना गया है। ये एक रॉयल महल है जहां पर परिणीति-राघव सगाई करेंगे। सगाई में करीब 150 मेहमानों के शामिल होने की संभावना है, जिसमें फिल्म और राजनीति जगत के सितारे नजर आ सकते हैं। फैंस दोनों की फोटोज देखने के लिए अभी से उतावले हो रहे हैं। अभी दोनों को साथ आए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इस जोड़ी को फैंस का अच्छा साथ मिल रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights