दुनिया में भले ही 195 देश हों लेकिन परमाणु हथियार रखने की ताकत सिर्फ 9 देशों के पास है। इनमें से भी केवल अमेरिका ने ही युद्ध में इसका इस्तेमाल किया है वो भी जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर। इजरायल-फिलिस्तीन हो या रूस-यूक्रेन, भारत-पाकिस्तान के तनाव के बावजूद किसी ने भी परमाणु बम का इस्तेमाल करने की हिम्मत नहीं दिखाई। इसकी वजह है हिरोशिमा और नागासाकी की वो भयानक तबाही जिसकी यादें आज भी सिहरन पैदा कर देती हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपकी आंखों के सामने परमाणु बम फट जाए तो क्या होगा? इसका जवाब बेहद डरावना है।

नजदीक होने पर पल भर में जलकर खाक

अगर आप परमाणु बम के विस्फोट के बहुत करीब हैं तो आपकी मौत निश्चित है। विस्फोट के बाद निकलने वाली प्रचंड गर्मी इतनी ज्यादा होती है कि कुछ ही सेकंड या मिनटों में आप जलकर राख हो जाएंगे। इसके साथ ही एक भयानक शॉक वेव यानी दबाव की लहर पैदा होती है जो आसपास की हर चीज को पल भर में ध्वस्त कर देती है।

दूर होने पर भी रेडिएशन का खतरा

अगर आप परमाणु बम के विस्फोट से कुछ किलोमीटर दूर भी हैं और आपने उसे अपनी आंखों से देख लिया है तो भी आप खतरे से बाहर नहीं हैं। परमाणु विस्फोट के बाद खतरनाक रेडिएशन यानी विकिरण एक बड़े इलाके में फैल जाता है। इस रेडिएशन के संपर्क में आने से आपको कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इनमें कमजोरी, लगातार उल्टी, बालों का तेजी से झड़ना और शरीर के अंदरूनी अंगों का खराब होना शामिल है। इस रेडिएशन का असर आपके शरीर पर लंबे समय तक बना रह सकता है।

जा सकती है आंखों की रोशनी, बढ़ जाता है कैंसर का खतरा

परमाणु बम के फटने के साथ ही एक तेज रोशनी का फ्लैश निकलता है जो सूरज की रोशनी से भी कई गुना ज्यादा चमकदार होता है। विज्ञान में इसे ‘न्यूक्लियर फ्लैश ब्लाइंडनेस’ कहते हैं। इस रोशनी को देखने से आपकी आंखों को स्थायी नुकसान पहुंच सकता है यहां तक कि आपकी रोशनी भी जा सकती है।

इसके अलावा विस्फोट के बाद हवा में फैला रेडियोधर्मी कण लंबे समय तक सांस और त्वचा संबंधी बीमारियों के साथ-साथ कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का कारण बन सकते हैं। कुछ लोग इस रेडिएशन की चपेट में आने के बाद कुछ महीनों में ही दम तोड़ देते हैं तो कुछ सालों तक बीमारियों से जूझते रहते हैं।

सब कुछ हो जाएगा तबाह

जिस जगह पर परमाणु बम फटता है वहां घर और दूसरी इमारतें पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो जाती हैं। आसपास के इलाकों में पानी और फसलें भी जहरीली हो जाती हैं और इस्तेमाल के लायक नहीं रहतीं।

संक्षेप में कहें तो परमाणु विस्फोट देखना एक भयानक अनुभव होगा जिसका परिणाम तत्काल मौत से लेकर लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों और तबाही तक कुछ भी हो सकता है। यही वजह है कि दुनिया के सभी देश परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से डरते हैं और इसे मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा मानते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights