बिहार के मधेपुरा जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर अवैध प्रेम संबंध के शक में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
डेढ़ साल पहले हुई थी दोनों की शादी
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के चौसा थाना क्षेत्र के पैना पंचायत के हरदी टोला चंदा गांव की है। यह घटना सोमवार देर रात की है। मृतका की पहचान हरदी टोला निवासी बादल कुमार की 20 वर्षीय पत्नी अंजलि कुमारी के रूप में हुई है। डेढ़ साल पहले बादल की अंजली से शादी हुई थी। दोनों की एक साल की बच्ची भी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था। बीते सोमवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। इसके बाद गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। वहीं, घटना के बाद आरोपी बादल घर से फरार हो गया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को लेकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि अंजली का शादी से पहले एक युवक से प्रेम संबंध था। बादल को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने कैमरे के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।