घरेलू हिंसा के प्रकरण में अलीगढ़ से शाहबाद तहसील में तारीख पर आए पति की अभद्रता से तंग आकर उसकी पत्नी ने जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में पति की कमीज भी फट गई। अलीगढ़ निवासी एक युवक की शादी पूर्व में ढकिया चौकी क्षेत्र के एक गांव से हुई थी। युवक ने पत्नी के रहते एक विवाहिता से शादी कर ली थी।

मामला बिगड़ने लगा और पत्नी को घर से निकाल दिया था। तभी से घरेलू हिंसा का प्रकरण चल रहा है। गुरुवार दोपहर अलीगढ़ निवासी पति तारीख पर आया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए पत्नी ने पति की जमकर पिटाई कर दी।
बाद में लोगों ने पहुंचकर मामले को रफा-दफा करा दिया। पत्नी द्वारा पति की पिटाई की चर्चा दिन भर तहसील परिसर में चलती रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights