इन दिनों साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में गोरखपुर पुलिस और साइबर टीम लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। सेल ने कुछ महत्वपूर्ण बातें शेयर की हैं जिसे ध्यान रख साइबर अपराध से बचा जा सकता है।
साइबर एक्सपर्ट शशि कुमार राय ने बताया कि फ्राड के अधिकांश मामलों में यह पाया गया है कि फ्राड सबसे ज्यादा पढ़ें लिखे लोगों के साथ हो रहा है। ये लोग ठगो की बातो में तुरंत आ जाते है। इसकी वजह इनका डिजिटल चीजों में ज्यादा विश्वास होना है। ये इसके अभ्यस्त होते है और ठगों की बातों में आकर तुरंत ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। मैं सभी को यह सलाह दूंगा कि आप ऑनलाइन चीजों में ज्यादा विश्वास न करके व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें, पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही कोई कदम उठाए।