डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बेहद की कम बजट, कम चर्चित स्टार कास्ट और बिना किसी इवेंट और प्रमोशन के रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम समय में इस साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के नाम पर दर्ज है। हालांकि अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और फिल्म की लगातार शानदार कमाई जारी है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के हिसाब से शुरूआती अनुमान कहते हैं कि ‘द केरल स्टोरी’ ने 11वें दिन 10 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है। कमाल की बात ये है कि 11वें दिन तक भी फिल्म अपने ओपनिंग कलेक्शन, 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रही है। लोग भी सिनेमाघरों में जाकर फिल्म को देख रहे हैं और उस पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। अब तक के आंकड़ों को देखकर उम्मीद की जा रही है कि ‘द केरल स्टोरी’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन जाएगी।