मुजफ्फरनगर। परिवहन विभाग की स्क्रैप नीति के चलते सरकारी कार्यालय में संचालित किए जा रहे पुराने वाहनों को चलन से बाहर करने के लिए स्क्रैप नीति लागू की है।
पंद्रह साल की आयु पूरी कर चुके वाहन संचालन से बाहर किए जाएंगे। जिले के सरकारी विभागों में लगे 20 वाहन परिवहन विभाग ने चिन्हित किये है। इस बारे में विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई है। केंद्र सरकार ने सरकारी विभागों में लगे व पंद्रह साल की आयु पूरी कर चुके वाहनों को लेकर स्क्रैप नीति लागू की है। इस नीति का पालन करने के लिए परिवहन विभाग के प्रदेश मुख्यालय से भी सभी विभागों के लिए पत्र जारी किए गए है। सभी विभाग वाहन की जानकारी देंगे। निकाय, बैंक, काॅरपोरेशन के अधिकारी पोर्टल से जानकारी देंगे। अभी निजी वाहनों को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों में संचालित किए जा रहे बीस से ज्यादा पुराने वाहनों को चिह्नित किया जा चुका हैं। जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।