पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान सुबह 11 बजे वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री चीमा ने पंजाब के विकास के लिए 236080 करोड़ का बजट पेश किया है। टैक्स राजस्व में सरकार को 14 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले दशकों से दूसरी पार्टियों ने सिर्फ उड़ता पंजाब बनाया है लेकिन इस साल के बजट की थीम “बदलता पंजाब” रखी गई है। ये पिछले 3 सालों में राज्य की बदली तस्वीर पेश करेगा। चीमा ने कहा कि पिछली सरकारों ने राज्य को नशे में धोखा और जोड़ता पंजाब बनाने का काम किया, हमने पंजाब से नशा खत्म करना है। सरकार पंजाब में ड्रग्स सेंसेज कराएगी, जिस पर डेढ़ सौ करोड़ खर्च करेगी। एंटी ड्रोन प्रणाली के लिए बोर्डर पर 110 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान किया गया है।
- अनुसूचित जाति समुदाय द्वारा ‘पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम’ से 31 मार्च 2020 तक लिए गए सभी ऋण माफ कर दिए गए हैं। इससे 5 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और सभी दलित वर्गों के विकास के लिए 150 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति उप-योजना (scsp) के लिए 13,937 करोड़ रुपए आरक्षित किए गए हैं, जो राज्य के कुल बजट का 34 प्रतिशत है।
- स्कूलों की सफाई और सुरक्षा के लिए कैंपस मैनेजर, सुरक्षा गार्ड, चौकीदार और सफाईकर्मी नियुक्त किए जाएंगे।
- शिक्षा क्षेत्र में कुल बजट का 11% निवेश, यानी ₹18,047 करोड़ सिर्फ शिक्षा के लिए आवंटित किया गया
- 425 प्राथमिक स्कूलों को सुधार कर “स्कूल्स ऑफ हैप्पीनेस” में बदला जा रहा है
- “Punjab Young Entrepreneur Program” से छात्रों में नेतृत्व और उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है
- 4,098 सरकारी स्कूलों में सौर पैनल लगाए गए, जिससे बिजली लागत कम हुई
- “स्कूल्स ऑफ एमिनेंस” और “स्कूल्स ऑफ ब्रिलियंस” पहलों से high-quality education देने पर ज़ोर
- अमृतसर में “यूनिटी मॉल” और MSMEs को बढ़ावा देने के लिए ₹120 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए गए
- Ludhiana में ऑटो पार्ट्स एवं हैंड टूल्स टेक्नोलॉजी के लिए ₹10 करोड़ का अपग्रेड किया गया, और कुल मिलाकर FY 2025-26 के लिए औद्योगिक क्षेत्र का बजट ₹3,426 करोड़ आवंटित
- 2.5 लाख स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी, जो लोगों के घरेलू कनेक्शन से ये स्ट्रीट लाइट लगाएंगे, लेकिन इसका बिल लोग नहीं भरेंगे। उतनी यूनिट की बिल में से कटौती कर दी जाएगी। 300 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए 7 हजार 614 करोड़ बजट का प्रावधान किया।पंजाब बत्ती गुल नहीं बत्ती फुल पंजाब होगा।
- ‘मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
- घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए 7,614 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान
- गांवों के विकास के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने 3,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- पंजाब में शुरू की जाएंगी 347 ई बसें
- पहले पढ़ाव में 4 शहरों जिसमें जिला लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और एस.ए.एस. नगर मोहाली में हम लगभग 50 किलोमीटर विश्व स्तरीय सड़कें बनाएंगे, इन सड़कों की कुल परियोजना लागत 140 करोड़ रुपए का अनुमान है।
- पंजाब के शहरों में विश्व स्तरीय सड़कें बनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया
- हर जिले को रंगला पंजाब बनाने की घोषणा, इसके लिए 585 करोड़ रुपए (प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 करोड़) आवंटित किए गए हैं, जिससे आम जनता को लाभ मिल सकेगा। फंड जिला उपायुक्तों द्वारा विधायकों, समुदायों और नागरिकों की सिफारिशों पर खर्च किया जाएगा।
- राज्य में सभी कोसेहत कार्ड जारी किए जाएंगे, जिससे राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज हो सकेगा।
- सेहतमंद पंजाब के लिए 778 करोड़ का बजट
- बजट में सरकार ने खेल विभाग के लिए 979 करोड़ के बजट का प्रावधान किया
- खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर गांव में खेल के मैदान और इनडोर जिम होंगे
- राज्य के इतिहास में पहली बार हम एक मेगा खेल पहल कर रहे हैं, जिसे ‘खेड़ा पंजाब, बदलदा पंजाब’ कहा जाता है।