पंजाब । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा पंजाब में छापेमारी की जा रही है। सूत्रों अनुसार खालिस्तानी आतंकियों और टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) एक्शन में है।
बताया जा रहा है कि NIA ने पंजाब के 65 ठिकानों पर रेड की है, जिसमें जिला बठिंडा, मोगा में छापेमारी जारी है। यह भी पता चला है कि एन.आई.ए. की टीम ने मुदकी, तलवंडी और फिरोजपुर में 3 संदिग्ध लोगों के घर पर छापेमारी की है। इस दौरान किसी को भी घरों में अंदर या बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है। फिलहाल किसी को हिरासत में लिए जाने की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि NIA का सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि हरियाणा, दिल्ली, NCR और मध्यप्रदेश में भी छापेमारी की जा रही है।