पंजाब में एक बार फिर कोरोना का नया वेरिएंट जे. एन-1 के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने को कहा है।  राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशक डॉ. आदर्शपाल कौर ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर जागरूक किया है और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का सख्ती से पालन करने को कहा है। राज्य के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश भास्कर ने कहा कि अब तक जे. एन-1 वैरिएंट के 4 मरीज सामने आए हैं।

इनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है, जबकि 3 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें एक-एक मरीज जालंधर, नवांशहर और कपूरथला का रहने वाला है।  तीनों मरीजों में कपूरथला के मरीज को डेंगू बुखार था। वह इलाज के लिए अस्पताल गए, जहां एहतियात के तौर पर उनका डेंगू बुखार का परीक्षण किया गया और कोरोना पॉजिटिव निकला। इसी तरह नवांशहर का एक मरीज जब मिर्गी के इलाज के लिए अस्पताल आया तो उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, जबकि जालंधर के एक मरीज में वायरल और कोरोना के लक्षण पाए गए तो वह कोरोना पॉजिटिव आया। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा ।

PunjabKesari
डॉ राजेश भास्कर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनकर जाना चाहिए। डॉक्टर, पैरामेडिकल और अन्य हैल्थ केयर वर्करों को मास्क पहनकर मरीजों का इलाज करना चाहिए और कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में नियमों का पालन करना चाहिए।
  • खांसते और छींकते समय रुमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करें।
  • उपयोग के बाद टिश्यू पेपर को बंद कूड़ेदान में फेंकें।
  • हाथों को बार-बार साबुन, पानी या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइज़र से साफ करें।
  • अगर किसी को वायरल है या सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो उसे लोगों से मिलना बंद कर देना चाहिए और खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए।
  • बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.
  • जिन लोगों को पहले से स्वास्थ्य संबंधित समस्या है उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना चाहिए और ऐसी जगह पर नहीं बैठना चाहिए जहां वेंटिलेशन न हो, बुजुर्ग लोगों और गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए।

क्या ना करें

  • अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुएं।
  • सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।
  • यदि आपमें बुखार या कोविड के लक्षण विकसित हों तो स्वयं दवा न लें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights