खन्ना: लुधियाना-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक में सो रहे ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और वह ट्रक के अंदर ही जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गनीमत यह रही कि पेट्रोल पंप को आग नहीं लगी, नहीं तो भयानक हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक खन्ना में पड़ते बीजा नजदीक लुधियाना-दिल्ली नैश्नल हाईवे पर एक पैट्रोल पंप पर हिमाचल प्रदेश के नंबर का एक ट्रक लगाकर ड्राईवर ट्रक में सो रहा था। तड़के 3.30 बजे के करीब ट्रक को भयानक आग लग गई और ड्राईवर भी जल गया। हालांकि मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप के करिंदों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, पर वह ड्राईवर को बचा नहीं सके। इस संबंधित बातचीत करते हुए पंप पर काम करते कुलदीप सिंह ने बताया कि पंप पर रात की ही गाड़ी खड़ी थी और ड्राईवर बीच में ही सो रहा था। अचानक सुबह तड़कसार साढे 3 बजे ट्रक को आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि ड्राईवर गाड़ी में ही जलकर राख हो गया। उसने बताया कि हमने पानी और सिलेंडर से आग को बुझाने की बहुत कोशिश की पर आग पर काबू नहीं पाया जा सके और ना ही ड्राइवर को बचा सके।