कर्नाटक के गडग जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक 24 वर्षीय नवविवाहिता ने अपनी शादी के महज चार महीने बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका की सास और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) बीएस नेमगौडा ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतका मूल रूप से बल्लारी की रहने वाली थी। उसकी शादी चार महीने पहले शरणबसवेश्वर नगर, बेटगेरी-गडग के निवासी अमरेश से हुई थी।

पुलिस के अनुसार मृतका की सास शशिकला और जेठ वीरनगौडा उसे उसके सांवले रंग को लेकर लगातार ताने मारते थे। इस वजह से वह काफी परेशान रहने लगी थी। आखिरकार 15 अप्रैल को उसने अपने ससुराल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

यह मामला तब सामने आया जब शनिवार को मृतका के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उनकी बेटी को उसके रंग के कारण प्रताड़ित करते थे जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई थी।

शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत मृतका की सास शशिकला और जेठ वीरनगौडा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पति अमरेश शाहापुर में एक निजी कंपनी में काम करता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमरेश अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाना चाहता था लेकिन इससे पहले ही यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है और लोग इस तरह की अमानवीय हरकतों पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights