2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पीलीभीत से वरुण गांधी आक्रामक मोड में नजर आ रहे हैं. वह पिछले काफी समय से पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी भी कर रहे हैं. चाहे कृषि कानून का मुद्दा हो या रोजगार का, वरुण ने अक्सर पार्टी के विरोध में ही अपनी बात रखी है. इस बीच फिर एक बार वरुण का बयान सामने आया है. वरुण गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है और लोग इससे परेशान हैं. वहीं, उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनके ऊपर अभी तक भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.
गौरतलब है कि इससे पहले अपने एक बयान में वरुण ने कहा था कि वह राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आए हैं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते. उन्होंने कहा था कि ‘राजनीति इस बात पर केंद्रित होनी चाहिए कि हम उन लोगों की आवाज बनें जो स्वयं अपनी आवाज नहीं उठा पाते और वह राजनीति में ऐसे लोगों की आवाज बनने के लिए आए हैं.’