चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है. रविवार (2 मार्च) को न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया की नजर लगातार तीसरी जीत पर है. उसने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया है. दूसरी ओर, कीवी टीम भी अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय है. उसने भी इन्हीं दो देशों को हराया है. न्यूजीलैंड और भारत के बीच मैच में जीत हासिल करने वाले को अंक तालिका में पहला स्थान मिल जाएगा. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगा.
भारत और न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए से पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. इस ग्रुप से मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हुआ. दूसरी ओर, ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम रखा. दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. इंग्लैंड और अफगानिस्तान को बाहर होना पड़ा.