नोएडा के सेक्टर 18 में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए नई टेक्नोलॉजी लाई गई है। इस नई टेक्नोलॉजी आम जनता और यातायात दोनों को फायदे के लिए लगाई गई है, ताकि अचानक होने वाले दूर्घना से बचा जा सके। इसके साथ ही लोगों को इंस्टाग्राम की पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी भी दी गई है। इससे पहले भी नोएडा में आम जनता की सुविधा के लिए ट्रैफिक को लेकर कई सारे बदलाव देखने को मिल चुके हैं। पार्किंग से लेकर मोबाइल ऐप की सुविधाएं शामिल थी। इस बार कुछ अलग किया गया है।
लोगों का आना-जाना होगा आसान
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस टेक्नोलॉजी को रेड लाइट द्वारा कंट्रोल किया जाएगा। जैसे ही रेड लाइट होगी लोगों के चलने वाले रास्ते पर कोई ट्रैफिक न आए इसके लिए ये व्यवस्था की गयी है। इस दौरान साइज में लगे इलेक्ट्रोनिक पाइप जमीन से बाहर आ जाएंगे ताकि यहां से कोई बाइक या कार अपना रास्ता बनाते हुए न गुजरे। कई बार ऐसा होता है कि गाड़िया आसान रास्ता ढूंढते हुए फुटपाथ पर आने लगती है जिस वजह से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। अब इस सुविधा के आने से लोगों का आना-जाना आसान हो जाएगा।
https://www.instagram.com/reel/DJuD0vjpcaQ/embed/captioned/?cr=1&v=14&wp=625&rd=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com&rp=%2Fstate%2Fup-uk%2Fnew-technology-introduced-to-control-traffic-in-noida%2F1193365%2F#%7B%22ci%22%3A0%2C%22os%22%3A2398%7D
ट्रैफिक पुलिस ने उठाए ये कदम
इससे पहले भी नोएडा जैसे शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कुछ नए नियम और तकनीकें लागू की थी, ताकि ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इसमें कुछ नियम शामिल हैं जैसे कि लेन बदलने के लिए 100 मीटर पहले ही लेन बदलनी होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया जाएगा। लेन चेंजिंग जोन में कैमरे लगाने का फैसला लिया गया ताकि उल्लंघनों की निगरानी की जा सके और उल्लंघन करने पर चालान जारी किया जा सके। बताया गया कि यातायात के नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।