नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में 30 सितंबर की रात को एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी और साथी को सोमवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। वहीं, डकैती के एक अन्य मामले में वांछित इनामी बदमाश और उसके साथी को भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में युवती की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने घटना के बाद लूटे गए लाखों रुपये के जेवरात, मोबाइल फोन और नकदी आदि भी आरोपियों से बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि 30 सितंबर को हबीबपुर गांव निवासी पिंकी (26) की हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार को हत्या में शामिल सुमित सिंह व कौशल सिंह को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के संगम विहार से हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस घटना को अंजाम देने वाले सुमित का पिंकी से प्रेम संबंध था। पहले वह युवती के घर में किराए पर रहता था लेकिन युवती के घर वालों के इस रिश्ते पर आपत्ति जताने के बाद छह माह पूर्व वह हबीबपुर गांव में ही किसी अन्य जगह रहने चला लगा। लेकिन उसका युवती से मिलना जुलना बना रहा।
अपर पुलिस उपायुक्त बताया कि 30 सितंबर की रात को वह पिंकी से मिलने उसके घर पर गया था, जहां दोनों के बीच लड़ाई हो गई और गुस्से में उसने वहां रखी ईंट से पिंकी के चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी उसके कमरे में रखा हुआ बैग लेकर भाग गया, जिसमें करीब दो लाख रुपये के जेवरात मोबाइल फोन और 15 हजार रुपये नकद थे। आरोपी से जेवरात, नकदी और मोबाइल फोन बरामद करने के लिए पुलिस उसके साथ गई, रास्ते में आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन कर उन पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली लगने से सुमित घायल हो गया है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मुठभेड़ के एक अन्य मामले में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सहित दो डकैतों को गिरफ्तार किया है। बीटा-दो थाना क्षेत्र निवासी नौसेना के एक अधिकारी के घर पर डकैती के मामले में वांछित 25,000 रुपये का इनामी बदमाश आजिब और उसका साथी अमरेश सोमवार की रात बाइक से शारदा गोल चक्कर के पास से गुजर रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली लगने से आजिब घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अमरेश मौके से भाग निकला। हालांकि, पुलिस ने पीछा करके उसे भी पकड़ लिया।