नौकरी का झांसा देकर चलती कार में तीन दरिंदों ने वेलकम गर्ल से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर कार सवार हैवानों ने वेलकम गर्ल की सहेली को चलती कार से फेंक कर मौत के घाट उतार दिया। पीड़िता किसी तरह थाने पहुंची और बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर दरिंदों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है।
मैरिज फंकशन्स में करती थी काम
पीड़िता नोएडा की सूरजपुर कचहरी के नजदीक जलेबी चौक क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। 17 वर्षीय पीड़िता कक्षा 8 तक पढ़ी है और मैरिज फंक्शन्स में वेलकम गर्ल के रूप में काम करती है। 6 मई की रात 8 बजे पीड़िता अपनी सहेली के साथ कचहरी कोर्ट-3 गेट पर गई थी। इसी दौरान पहले से परिचित अमित नाम का शख्स वहां कार लेकर खड़ा था। कार में अमित का दोस्त संदीप भी बैठा था। आरोप है संदीप और अमित ने नौकरी का झांसा देखर दोनों को कार में बैठा लिया और जगत फार्म हाउस पर ले गए। वहां दोनों ने बियर खरीदी और पीड़िता व उसकी सहेली को जबरदस्ती बियर पिलाई।
चलती कार से फेंका लड़की को
आरोप है रात के डेढ़ बजे तक अमित और संदीप दोनों सहेलियों को कार में नोएडा की सड़कों पर घुमाते रहे। ढाबे पर खाना खाने के लिए ले जाने लगे, लेकिन ढाबे पर नहीं रुके और आगे चले गए। विरोध करने पर अमित और संदीप नहीं मानें और कॉल कर तीसरे साथी को भी बुला लिया। पीड़िता और उसकी सहेली ने आगे जाने से इनकार किया तो अमित के दोस्त ने गाल पर चांटा मारा। सहेली ने पिटाई का विरोध किया, दरिन्दों ने पीड़िता की सहेली को मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में चलती कार से हाईवे पर फेंक दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
सुनसान जगह पर किया रेप
इसके बाद तीनों दरिन्दे पीड़िता को एक सुनसान जगह ले गए और तीनों ने बारी बारी से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद अगले दिन सुबह दरिन्दे उसे लेकर बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में पहुंचे। पीड़िता मंदिर के पास कार से उतरकर स्थानीय लोगों की मदद से खुर्जा कोतवाली पहुंची और आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी संदीप, अमित और एक अज्ञात के खिला FIR दर्ज कर ली है।
मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद पुलिस पर सवाल
गैंगरेप की इस सनसनीखेज वारदात ने नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना का स्थान नोएडा और मेरठ बताया गया है। पीड़िता के मुताबिक सूरजपुर नोएडा पुलिस और मेरठ की जानी थाना पुलिस ने उसकी एक न सुनी। बड़ा सवाल यह है रात में दरिंदों की कार कई जिलों की सीमाओं को पार करती है। बावजूद इसके न तो उनकी कार की कहीं चेकिंग होती है और न ही कहीं शिकायत दर्ज की जाती है। ऐसे में मामूली मामलों में बुलडोजर एक्शन लेने वाली खाकी की भूमिका सवालों के घेरे में है।
2 आरोपियों को पहले से जानती थी पीड़िता
पुलिस के मुताबिक पीड़िता और उसकी सहेली दो आरोपियों को पहले से ही जानती थी। पीड़ित और उसकी सहेली शादी बारात और अन्य इवेंट्स में वेलकम गर्ल के रूप में काम करती थी। इसलिए आरोपियों की उनसे जान पहचान थी। कुछ दिन पहले पीड़िता ने आरोपियों से नौकरी लगवाने के लिए कहा था। नौकरी लगवाने का झांसा देकर ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।
एक पीड़िता प्रतापगढ़, दूसरी बिहार की रहने वाली
दरिंदों ने चलती कर से जिस वेलकम गर्ल को मेरठ की जानी थाना क्षेत्र में फेंका था वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी। जबकि गैंगरेप का शिकार पीड़िता उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की निवासी बताई जा रही है। फिलहाल, पीड़िता को पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर में रखा हुआ है। वह पिछले दो दिन से वन स्टोप सेंटर में ही है। पीड़िता के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। बयानों में पीड़िता ने दरिंदगी की निशानियों को पुलिस अफसरों को दिखाया। फिलहाल पीड़िता स्वस्थ बताई जा रही है।
गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी। घटना मूलतः नोएडा और मेरठ की है। बुलंदशहर पुलिस ने प्रथम सूचना के आधार पर एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।