बहराइच जिले के महाराजगंज कस्बा में हिंसा पीड़ितों से मिलने जा रहे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने बहराइच जिले के लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक बीजेपी हिंदू मुस्लिम नहीं करेगी। तब तक वह सत्ता में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें बहराइच फिर संभल जाने से रोक दिया गया। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि 1951 में नरसिम्हा राव की सरकार ने नियम बनाया था। बीजेपी उसे बदल रही है। महाराजगंज में मामला अब शांत हो गया है। आज हम उन लोगों से मिलने जा रहे हैं।
यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे अपने एक दिवसीय दौरे पर महाराजगंज हिंसा पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। बहराइच जिले के लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी पर सीधा हमला बोल दिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी हिंदू और मुस्लिम नहीं करेगी। तब तक वह सत्ता में नहीं आएगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 1951 में नरसिम्हा राव की सरकार ने जो नियम बना था। फिर किसी धार्मिक स्थल को क्यों बदला जा रहा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में वह कुछ भी कहना नहीं चाहते हैं। उन्होंने अलग पार्टी बना ली है। संभल में हो रहे बवाल को लेकर उन्होंने कहा कि संभल में सरकार ने बवाल करवाया है। बीजेपी हिंदू मुस्लिम करके सत्ता हासिल करना चाहती है। यही कारण है कि वह विकास पर कोई खास ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में दौरा कर मौके की स्थिति देख रहे हैं। इसके बाद विधान सभा सत्र में मुद्दा उठाएंगे। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी पार्टी के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।