इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि उनका देश कुछ दिन में गाजा में नयी सहायता प्रणाली लागू करेगा जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की जा रही है। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल गाजा हमास से मुक्त एक क्षेत्र बनाने की योजना बना रहा है, जहां युद्ध के दौरान विस्थापित हुई आबादी को लाया जाएगा और उन्हें आवश्यक सहायता आपूर्ति की जाएगी।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को कहा कि वह इस सप्ताह गाजा में पहुंची अत्यंत आवश्यक सहायता को फलस्तीनियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। दरअसल, लूटपाट की आशंका और इजराइली सैन्य प्रतिबंधों के कारण इसमें देरी हुई है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को इजराइली हमलों में कम से कम 86 लोग मारे गए।
युद्ध विराम वार्ता में कोई प्रगति न होने के बीच नेतन्याहू ने कहा कि वह युद्ध तभी समाप्त करेंगे जब हमास सभी बंधकों को रिहा कर देगा, सत्ता से हटेगा और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा के बाहर क्षेत्र की आबादी को स्थानांतरित करने की योजना लागू की जाएगी। फलस्तीनियों और लगभग पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने गाजा से फलस्तीनी लोगों को हटाने और क्षेत्र को अमेरिकी नियंत्रण में रखने की ट्रंप की योजना को अस्वीकार कर दिया है।
इजराइल ने लगभग तीन महीने तक सभी खाद्य, दवा, ईंधन और अन्य सामग्रियों की आपूर्ति को रोके रखने के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण दर्जनों सहायता ट्रकों को गाजा में जाने की अनुमति दे दी।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि सोमवार से अब तक आई अधिकतर सामग्री को संयुक्त राष्ट्र के ट्रकों में भर दिया गया है लेकिन उन्हें सीमा पार नहीं ले जाया जा सका।
उन्होंने कहा कि जिस सड़क का इस्तेमाल करने की इजराइली सेना ने उन्हें अनुमति दी है वह बहुत असुरक्षित है।
बाद में संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को एक दर्जन से अधिक ट्रक मध्य गाजा के गोदामों में पहुंच गए। अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी।
इजराइल ने कहा कि बुधवार को 100 ट्रक गाजा में प्रवेश कर गये।
इजराइल ने कहा है कि नाकाबंदी में थोड़ी ढील कुछ समय के लिए है और बाद में उसकी नयी सहायता प्रणाली लागू करने की योजना है। संयुक्त राष्ट्र और अन्य मानवीय समूहों ने इस प्रणाली को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह प्रणाली इजराइल को सहायता आपूर्ति को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने और आबादी को जबरन विस्थापित करने में सक्षम बनाती है।
नेतन्याहू ने संवाददाताओं से कहा कि यह योजना ‘‘आने वाले दिनों में’’ में लागू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दक्षिणी गाजा में हमास से मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा, आबादी को ‘‘उसकी सुरक्षा के उद्देश्य से’’ वहां ले जाया जाएगा और वहीं उन्हें सहायता सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।