हरियाणा के नूंह में एक बार फिर मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। साथ ही किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए धारा 144 सीआरपीसी भी लागू कर दिया गया है।
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान एक विशेष समुदाय के लोगों को भड़काने के आरोप में जयपुर से कांग्रेस विधायक मम्मन खान को गिरफ्तार किया है। आज मम्मन खान को कोर्ट में पेश किया जाना है। इस मामलें में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन ने कुछ ऐहतियाती कदम उठाए हैं।
हरियाणा के नूंह में 15 सितंबर को सुबह 10 बजे से 16 सितंबर को रात 11:59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
नूह में हुए हिंसा के बाद अब तक 60 FIR दर्ज़ की हैं और 330 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नूंह में सोशल मीडिया से हिंसा भड़काने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज़ कर लिए गए हैं जिसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई हैं। नंह के SP नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि जांच में पाया गया है कि कुछ यूट्यूब और टेलीग्रम चैनल ऐसे हैं जिनका कनेक्शन सीमा पार (पाकिस्तान) से है। इनका किसी भी अप्रिय घटना में हिंसा भड़काने का काम होता है।
नूंह प्रशासन ने बताया कि नूंह में धारा 144 सीआरपीसी लागू भी लागू कर दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों पर हीं शुक्रवार की नमाज अदा करें।
नूंह में हुए हिंसा पर हरियाणा पुलिस लगातार तहकीकात कर रही है। इस मामले में मोनू मानेसर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने मोनू मानेसर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, पर राजस्थान में हुए एक हत्या मामले में राजस्थान पुलिस ने उसे ट्रंजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई।
31 जुलाई को हुई हिंसा में कांग्रेस विधायक मम्मन खान का नाम लगातार सामने आ रहा था। अब मम्मन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में 16 सितंबर तक इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है। साथ ही धारा 144 भी लागू है। बताया जा रहा है कि इस मामले के सीमा पर पाकिस्तान से कनैक्शन होने की बात कही जा रही है।