मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर उस समय हुआ जब उनकी कार अचानक एक नीलगाय से टकरा गई। हादसे में उनकी गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन राहत की बात यह है कि सभी एयरबैग खुलने के कारण राकेश टिकैत और उनके साथ गाड़ी में मौजूद लोग सुरक्षित बच गए।
हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त
बता दें की राकेश टिकैत होली खेलने के लिए सिसौली गए हुए थे और सिसौली से मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास की ओर लौट रहे थे, इसी दौरान सड़क पार कर रही एक नीलगाय अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गई। तेज रफ्तार में आ रही कार नीलगाय से टकरा गई, जिससे वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
एयरबैग खुलने से टला बड़ा हादसा
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जानकारी मिलते ही कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। इसके बाद राकेश टिकैत को प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। वहीं, नीलगाय की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय राकेश टिकैत समेत अन्य लोगों ने सीट बेल्ट लगा रखी थी, जिससे उन्हें किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि कार में आठ एयरबैग थे, जो टक्कर के बाद खुल गए और इसी वजह से बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद टिकैत सुरक्षित अपने आवास पहुंच गए हैं।
सांसद-विधायक ने घर जाकर की मुलाकात
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही मुफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक और विधायक पंकज मलिक समेत बड़ी संख्या में किसान और भाकियू समर्थक उनका हाल-चाल लेने के लिए मुजफ्फरनगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की जानकारी ली।
फेसबुक के जरिए समर्थकों को दी जानकारी
घटना के बाद राकेश टिकैत ने घर पहुंचकर फेसबुक लाइव के जरिए अपने समर्थकों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे एयरबैग ने उनकी जान बचाई। टिकैत ने कहा कि उन्होंने और कार में सवार सभी लोगों ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। इसी वजह से एयरबैग समय पर खुल पाए और बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने अपने समर्थकों को आश्वस्त किया कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। राकेश टिकैत ने इस घटना के जरिए सभी से कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की।
https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?creatorScreenName=news24tvchannel&dnt=false&embedId=twitter-widget-0&features=eyJ0ZndfdGltZWxpbmVfbGlzdCI6eyJidWNrZXQiOltdLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2ZvbGxvd2VyX2NvdW50X3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9iYWNrZW5kIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19yZWZzcmNfc2Vzc2lvbiI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZm9zbnJfc29mdF9pbnRlcnZlbnRpb25zX2VuYWJsZWQiOnsiYnVja2V0Ijoib24iLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X21peGVkX21lZGlhXzE1ODk3Ijp7ImJ1Y2tldCI6InRyZWF0bWVudCIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZXhwZXJpbWVudHNfY29va2llX2V4cGlyYXRpb24iOnsiYnVja2V0IjoxMjA5NjAwLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3Nob3dfYmlyZHdhdGNoX3Bpdm90c19lbmFibGVkIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19kdXBsaWNhdGVfc2NyaWJlc190b19zZXR0aW5ncyI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdXNlX3Byb2ZpbGVfaW1hZ2Vfc2hhcGVfZW5hYmxlZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdmlkZW9faGxzX2R5bmFtaWNfbWFuaWZlc3RzXzE1MDgyIjp7ImJ1Y2tldCI6InRydWVfYml0cmF0ZSIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfbGVnYWN5X3RpbWVsaW5lX3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9mcm9udGVuZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9fQ%3D%3D&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1900573275887194363&lang=hi&maxWidth=560px&origin=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fstate%2Fup-uk%2Fmuzaffarnagar-horrific-accident-bku-spokesperson-rakesh-tikait-car-collided-with-a-nilgai-narrowly-escapes-due-to-airbag%2F1106430%2F&sessionId=3e3f23afa4a495f016050c4f9f48d000f9a4880c&siteScreenName=news24tvchannel&theme=light&widgetsVersion=2615f7e52b7e0%3A1702314776716&width=550px