लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी NDA के सांसदों से मिल कर उनसे फीडबैक ले रहे हैं। इस दौरान वह अपने सांसदों को चुनाव में किस तरह से जनता से संवाद करें और चुनाव में उतरे इसके लिए सुझाव भी दे रहे हैं। सांसदों से मिलने के क्रम में कल प्रधानमंत्री मोदी NDA के बिहार के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से मिले। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होंने विपक्षी दलों के बनाए INDIA गठबंधन को नया नाम देते हुए कहा कि इस गठबंधन को इंडिया न कहें, घमंडिया गठबंधन कहें।
पिछले दो लोकसभा चुनावों में हार का सामना कर चुके विपक्ष ने तीसरी बार चुनाव में जाने से पहले एक महागठबंधन बनाने का ऐलान किया। 18 जुलाई को विपक्ष के नेताओं ने इस गठबंधन का नाम इंडिया रखा। खबर थी कि विपक्षी गठबंधन के कुछ दल भी इस नाम के पक्ष में नहीं थे। पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, यूपीए बदनाम हो गया था, इसलिए इन्होंने अपने नाम बदलकर India रख लिया।
एनडीए सांसदों को सुझाव देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठ कर सर्व समाज का नेता बनने के लिए काम करना चाहिए। PM ने सांसदों से कहा कि जनता का काम करने से पहले आप उनकी जाती और धर्म मत देखिए ये मत सोचिए कि वो फला जाती का है और मुझे वोट नहीं देता है तो मैं उसका काम नहीं करूंगा, आप सबके सांसद है और आप लोग सबका काम करिए। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि हमें जातिवाद की राजनीति नहीं करना।
इसके बाद उन्होंने कहा कि आज NDA की सरकार में 12 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर लाया गया है। यूपीए के पास केवल एक योजना थी मनरेगा, आपके पास सौ से ज्यादा योजनाएं हैं, आप अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को इनके बारे में जानकारी दें
वहीं, पीएम मोदी सांसदों से बात करते हुए एक बार फिर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध। उन्होंने कहा कि हमने (NDA) कम सीटें आने के बावजूद उन्हें (नीतीश कुमार ) को मुख्यमंत्री बनाया। बीजेपी ने उन्हें 3 बार CM बनवाया। इस बार कम सीटें आने के कारण वे डिजर्व नहीं करते थे, लेकिन फिर भी उन्हें सीएम बनाया गया। यही एनडीए की त्याग भावना है और एनडीए ही स्थिर सरकार दे सकता है।
इस दौरान PM ने कहा कि जो भी दल एनडीए को छोड़कर गए, वो अपने स्वार्थ के लिए गए। अकाली दल खुद के फायदे के लिए एनडीए छोड़कर गया। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पीएम मोदी ने सांसदों को कुछ काम भी सौंपे। पीएम ने कहा कि सांसदों को अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने चाहिए। पीएम ने कहा कि जो विकास कार्य अटल जी की सरकार ने शुरू किए थे, उनकी सरकार उन्हें ही आगे बढ़ा रही है।