मुजफ्फरनगर। निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद भर से ऐसे मतदाताओं का चयन किया हैं जिनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक हैं। रविवार को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओ को एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं फुलमाला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 140 ऐसे 100 वर्ष से ऊपर के मतदाता है जिनका निर्वाचन कार्यालय पर नाम अंकित है और जिन्हें आज निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार, एसडीएम सदर परमानंद झा, तहसीलदार संजय सिंह सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।