भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया था। ऐसे में निकाय चुनाव में भी भाजपा से ज्यादा मुस्लिमों के चुनाव लड़ने की उम्मीद सियासी पंडित नहीं कर रहे थे। लेकिन पार्टी ने इस बार मुस्लिमों को टिकट देने में बीते चुनाव की तरह कंजूसी नहीं बरती है।
भाजपा ने मेयर पद के लिए किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए पार्टी ने 5 मुस्लिम कैंडिडेट दिए हैं। इनमें बिजनौर के अफजलगढ़ से खतीजा, रामपुर की टांडा सीट से मेहनाज जहां, रामपुर से मुसरत मुजीब, बदायूं की ककराला सीट से मरगून अहमद खां और आजमगढ़ की मुबारिकपुर नगरपालिका से तमन्ना बानो को भाजपा ने टिकट गदिया है।
भाजपा ने 34 नगर पंचायतों पर मुस्लिमों को टिकट दिया है। खासतौर से बड़ी मुस्लिम आबादी वाले पश्चिम यूपी के जिलों में भाजपा ने मुस्लिमों पर भरोसा किया है। पश्चिम के अलावा गोरखपुर, जौनपुर, लखनऊ में भी भाजपा ने मुस्लिमों को टिकट दिया है।
भाजपा ने 34 नगर पंचायतों पर मुस्लिमों को टिकट दिया है। खासतौर से बड़ी मुस्लिम आबादी वाले पश्चिम यूपी के जिलों में भाजपा ने मुस्लिमों पर भरोसा किया है। पश्चिम के अलावा गोरखपुर, जौनपुर, लखनऊ में भी भाजपा ने मुस्लिमों को टिकट दिया है।
बिजनौर में बीजेपी ने वार्ड मेंबर के लिए 64 टिकट दिए हैं। जो एक जिले में सबसे ज्यादा हैं। अलीगढ़ में 18 और बरेली में 9 मुस्लिम भाजपा के टिकट पर पार्षदी लड़ रहे हैं।
योगी सरकार में अकेले मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि निकाय चुनाव में बीजेपी ने 350 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि BJP में मुस्लिमों का भरोसा बढ़ रहा है क्योंकि सपा ने उनको सिर्फ ठगने का काम किया।
योगी सरकार में अकेले मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि निकाय चुनाव में बीजेपी ने 350 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि BJP में मुस्लिमों का भरोसा बढ़ रहा है क्योंकि सपा ने उनको सिर्फ ठगने का काम किया।